झारखंड के धन से देश चल रहा है
संवाददाता ,जमशेदपुर,26 नवम्बर
हमारी सरकार बनाए अधिक से अधिक काम करेंगे यह वादा लोगो से करते हुए जेएमएम के सुप्रीमो शिबों सोरेन ने पोटका विधानसभा के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोरकासाई स्थित फूटबाल मैदान मे पार्टी प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष मे लोगो से वोट देने की अपील किया और कहा की पूरा हिंदुस्तान झारखंड के धन यानि खनिज संपदा से चलता है , हमारे यहाँ सभी प्रकार के खनिज संपदा है परंतु अभी तक हमलोग जिस प्रकार के झारखंड को देखना चाहते है वैसा झारखंड नहीं बना पाये है आगे उन्होने कहा की 14 महीनो की हेमंत सरकार ने विकास के लिए बहुत कुछ किया है यहाँ के बच्चो शिक्षा एवं विकास के लिए बहुत कुछ करना है और उन्होने लोगो से तीर धनुष मे वोट देकर संजीव सरदार को जिताने की मांग की है ।
वहीं जेएमएम के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद पांडे झारखंड मे 10 वर्षो तक बीजेपी का सरकार रहा एवं 10 वर्षो मे इस सरकार ने सभी प्रकार के घोटाले किए एवं हेमंत का 14 महीनो का सरकार सबों पर भारी पड़ा एवं सभा में मोहन कर्मकार एवं पार्टी प्रत्याशी संजीव सरदार ने वोट देकर हेमंत सरकार को मजबूत करने की बात कही एवं क्षेत्र मे विकाश करने का वादा किया ।
सभा स्थल पहुंचे गुरुजी का सबसे पहले चक्रधर महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं मंच संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महावीर मुरमु एवं मंच का व्यवस्था प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर सोरेन , जोहनदास बासके , विद्यासागर दास ने किया मौके पर भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे शिबू सोरेन को देखने और सुनने के लिए भारी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुषो की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।
Comments are closed.