संवाददाता,जमशेदपुर,21 नवम्बर
जमशेदपुर के पुर्व सांसद व वर्तमान काग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने अपने आवास में काग्रेस प्रत्याशियों समेत सहयोगी दल राजद और जदयू के नेताओं के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश भी दिया। बैठक मे काग्रेंस के जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और प्रत्याशी बन्ना गुप्ता,जमशेदपुर पुर्वी के प्रत्याशी आनन्द बिहारी दुबे, जुगसलाई के प्रत्याशी दुलाल भूईया भी मौजुद थे। इसके बाद सहयोगी दलो के लोग जद (यु) .राजद के कार्यकर्ता के साथ बैठक की और अपने प्रत्याशी की जीत के लिए रणनीति बनाई। कदमा मे पश्चिम के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के समर्थन में पदयात्रा की और सभा भी किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कथनी और करनी मे काफी फर्क है इसलिए राज्य का विकास करना है तो कागं्रेस प्रत्याशी को अपना वोट दे क्योकि राज्य का विकास कॉग्रेस ही कर सकती है।
Comments are closed.