
संवाददाता.जमशेदपुर,18 नवम्बर

प्रत्य़ाशियो के सिंबल मिलते ही सभी प्रत्याशियो ने जोर लगा दिया है .झारखंड विकास मोर्चा के पुर्वी विधानसभा क्षेत्र से जहां अभय सिंह अपना भाग्य अजमा रहे है वही पश्छिम से फिरोज खान का खङे है ।हालाकि फिरोज खान के जेल में रहने के काऱण उसकी पत्नि फिरोज के लिए फ प्रचार कर रही हैं।
झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, बिरसानगर, टेल्को नगर एवं टेल्को ग्रामीण मंडल में पदयात्रा सह जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान लोगों से वोट मांगे। लोगों ने भी उनके पक्ष में समर्थन देने की बात कही। अभय सिंह जनसम्पर्क के दौरान युवाओं से भी मिल,े और उनसे क्षेत्र में बदलाव लाने की अपील किया। अभय सिंह ने लोगों से 5 वर्षों का एक मौका देने और अवरू़द्ध विकास कार्यों को पटरी पर लाने के लिए एक मौका देने का अनुरोेध किया। लोगों से कहा की हम आपसे वादा करते हैं कि हम हमेशा हीं आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं के समाधान करेंगे। क्षेत्र में अच्छे स्कूल, काॅलेज और अस्पतालों का निर्माण होगा, रोजगार के क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाये जायंेगे, और बृ़द्ध लोगों के निःशुल्क ईलाज के लिए पहल करूंगा। सरकारी योजनाओं का सही से क्रियान्वयन किया जाएगा। बस्ती में जुस्को का बिजली, पानी और मालिकाना हक दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। आपका मत बहुमुल्य है इसे व्यर्थ ना जाने दें। आगामी 2 दिसम्बर को आप मतदाता बंधु कंघी छाप पर मुहर लगाकर केवल एक मौका हमें दे।
वही पश्छिम विधानसभा क्षेत्र से झाविमो के प्रत्याशी फिरोज खान के जेल मे रहने के काऱण आज फिरोज खान की पत्नि ने कई जगहो मे जनसम्पर्क अभियान चलाया ।इस दौरान मानगो धातकीङीह शास्त्रीनगर के कई ईलाको में जा कर अपने पति के लिए वोट मांगे. वोट के मांगने के दौरान लोगो के संबोधित करते हुए कहा कि उनके पति जीतगे तो सबसे पहले यहां की पानी की समस्या का समाधान होगा।
Comments are closed.