भाजपा में थे भास्कर मुखी ,
आजसु और भाजपा के गठबंधन के नाराज होकर जुगसलाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे पर्चा भरा था
संवाददाता.जमशेदपुर,17 नवम्बर
भाजपा और आजसु के गठबंधन से नाराज हो जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भास्कर मुखी ने आज आप नामाकंन प वापस ले लिया.पत्रकारो से बातचीत मे उन्होने कहा कि 16 नवम्बर को भाजपा को कोल्हान प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार ओङीसा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रसन्न मिश्रा एव भाजपा पुर्व जिला अध्यक्ष विनोद सिह आवास पर पहुँचे और जुगसलाई विधानसभा से नाम वापस लेने का आग्रह किया और राकेश कुमार ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि बङकागाँव से वे भी उम्मीदवार थे लेकिन पार्टी का आजसु से गठबधन के कारण वह सीट आजसु के खाते में चला गया।लेकिन फिर भी पार्टी के प्रति उनका वैसा ही लगाव है। भास्कर मुखी ने कहा कि राकेश कुमार की बातो से प्रभावित हो कर मैने नामाकंन वापस लेने का फैसला लिया और इस चुनाव मे पार्टी का जो फैसला होगा उसके तहत मै काम करुगां।
Comments are closed.