जमशेदपुर 15 नवंबर,
चाइनीज फूड में देश भर में अलग स्थान रखने वाली फूड चेन कंपनी यो!चाइना ने जमशेदपुर में सफलतापूर्वक दूसरा वर्ष पूरा कर लिया है. साकची बंगाल क्लब के नजदीक 104, एसएनपी एरिया के प्रथम तल पर अवस्थित यो!चाइना ने इस मौके पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश की है.
यह ऑफर 16 से लेकर 23 नवम्बर तक चलेगा। इसके तहत 500 रुपये बिलिंग पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट, 1000 रुपये पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट तथा 1500 रुपये या उससे अथिक पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। यो!चाइना में पारदर्शी किचन है। साथ ही यहां मिलने वाले सॉस दिल्ली स्थित यो!चाइना के केन्द्रीयकृत किचन से मंगाये जाते हैं। यो!चाइना के बैंक्वेट में एक साथ दो सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
यो!चाइना ने सिर्फ दो वर्षों में ही अपनी गुणवत्ता और सर्विस के बल पर एक विशेष पहचान हासिल कर ली है. अगर आप एक ही छत के नीचे कई वैराइटी के टेस्ट एंजॉय करना चाहते हैं और वो भी रिजनेबल प्राइज में, तो यो!चाइना आपके लिए हाजिर है। खासतौर से चाइनीज फूड के लिए पॉपुलर इस रेस्तरां में आपको वेज या नॉन वेज फूड में भी कई फ्लेवर्स मिलेंगे।
यहां पर कई ट्रडिशनल चाइनीज कुजीन तो आपको टेस्ट करने को मिलेंगी ही, वहीं कई नए टेस्ट से भी आप रूबरू हो पाएंगे। मेन्यू में कई ऐसी चाइनीज डिशेज भी रखी गई हैं, जो अभी तक यहां पर कई लोगों को पता नहीं हैं। खाने के साथ सर्व किए जा रहे थ्री यूनीक मॉकटेल्स आपके खाने के मजे को दोगुना कर देंगे।
Comments are closed.