आरोपी पर 3 लाख रंगदारी मांगने का है आरोप
संवाददाता,जमशेदपुर,11 नवम्बर
जमशेदपुर पुलिस ने रंगदारी मागने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा हैं वही पकड़ाए व्यक्ति अपने उपर लगे आरोप को गलत बता रहा हैं।इस सन्दर्भ सिटी एस पी कार्तिक एस ने बताया की गोविंदपुर थाना में वही के रहने वाले आकाश महतो ने गणेश कर्मकार पर फ़ोन से तीन लाख रूपया रंगदारी देने नही तो भाई को जान से मार देने की धमकी का मामला दर्ज कराया था ,इस मामलें में पुलिस ने तत्परता पुर्वक करवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं सीटी एस पी ने बताया को आरोपी युवक का कहना है कि उस पर लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है आरोपी के अनुार उसका एक हजार रूपया आकाश महतो के पास बकाया हैं और पैसा मांंगने पर आकाश के द्वारा रुपया देने की जगह रंगदारी मामला गोविंदपुर थाना मैं दर्ज करा दिया गया हैं.
Comments are closed.