संवाददाता.जमशेदपुर,08 नवम्बर
जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा कालोनी स्थित तेतुलडांगा मे ग्रामीण शंकर बानरा जब अपने घर के सामने स्थित बागान मे पानी डालने गए तो उन्होने देखा की एक 7-8 फूट का अजगर जाल मे फंसा हुआ है इतना बड़ा अजगर को देखकर वह डर गया उन्होने तुरंत अपने छोटे भाई भोजो सिंह बानरा को बुलाया और दोनों भाइयों ने साँप को जाल मे छटपटाता देख कर अपना जान जोखिम मे डालकर साँप को जाल से बाहर निकाला और इसके बाद उन्होने वन विभाग से संपर्क करने की कोशिश की परंतु संपर्क नहीं होने से उन्होने साँप को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया उनके इस काम मे शिव बहादुर एवं संतोष कुमार ने काफी मदद की , भोजो ने बताया की साँप का वजन करीब 15 किलो था और वह अजगर का बच्चा था ।
Comments are closed.