संवाददाता,जमशेदपुर,07 नवम्बर
झारखंड पीपुल्स पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुर्य सिंह बेसरा ने भी जमशेदपुर उपायुक्त कार्यलय पहुँच कर अपना नामांकन पत्र लिया नामांकन पत्र के उपरांत उन्होने कहा कि झारखंड पीपुल्स पार्टी के टिकट पर पोटका विधानसभा से नामांकन लिया हैं।और 11 नवम्बर को नांमाकन करेगें।उन्होने कहा कि वे झारखंज के विकास के लिए लङ रहे है ।पहले वे घाटशिला विधानसभा से चुनाव लङते थे इस बार वे पोटका विधानसभा से चुनाव लङ रहे है क्योकि उनका गृह क्षेत्र पोटका है और इसकी तैयारी मै पहले से कर रहा था।
उन्होने कहा है कि 14 साल से जो झाऱखंड की तस्वीर जो बिगङी है उस तस्वीर तब ही बदला जा सकता है जब उम्मीदवार साफ सुथरा हो .भष्ट्राचार मे झारखंड कंलकित हो चुका हैं.राजनेताओ ने पार्टी बदल दिया चोला बदल दिया लेकिन जनता के दिल को नही बदल सका और अब जनता ही परिवर्तन करे और बागी दागी दल बदलु को सबक सिखा दे।उन्होने जो किसी राज्य में देखने को मिलता है वो झारखंड मे देखने को मिलता है उन्होने वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा कॉर्गेस और झामुमो गठबंधन सहयोग से चल रही हैं दोनो पार्टी के लोग कह रहे कि गठबंधन टुट गया है लेकिन सरकार चल रही हैं.
इसलिए राज्य मे भष्ट्राचार को मिटाने के लिए चुनाव के मैदान में खङा हुँ।
Comments are closed.