
संवाददाता,जमशेदपुर,1 नवम्बर

ऑल इण्डिया सिख स्टुडेंट फेडरेशन के सदस्यो का प्रतिनिधी मण्डल जमशेदपुर उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा .ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 1984 सिख कत्लेआम के दोषियो को सजा दिलाने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाई करे.ताकि यहाँ रहने वाले सिखो को न्याय मिल सके.
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना के हुए 30 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक सिखो को न्याय नही मिला हैं.पुर्व की कॉग्रेंस की सरकार से सिख समुदाय को उम्मीद कम थी .वर्तमान में भाजपा की सरकार से काफी उम्मीद है कि इस मामले में दोषियों को जरुर सजा मिलेगा।
ज्ञापन देनेवालो में ऑल इण्डिया सिख स्टुडेंट फेडरेशन के अलावे सिख धर्म प्रचार कमेटी, गुरुमत प्रचार सेन्टर और बीर खालसा दल के लोग भी मौजुद थे।
Comments are closed.