संवाददाता,जमशेदपुर,26 अक्टुबर
राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा है कि गंठबंधन से कांग्रेस को नुकसान होगा और संगठन भी कमजोर होगा। इसलिए सोच समझकर फैसला लेने की जरूरत है। बलमुचू जमशेदपुर में तिलक पुस्तकालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं होंगे, वहां-वहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मायूसी होगी तथा नये लोगों को जोड़ने तथा जनाधार बढ़ाने का अवसर भी हाथ से निकल जायेगा। इतना ही नहीं हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया तो कांग्रेस बी टीम बनकर रह जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए, इस बारे में आलाकमान जल्द ही अपना निर्णय सुनायेगा। विधानसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है, इसलिए अब समय कम बचा है। उन्होंने कहा कि बीते तीन महीनों में सरकार ने बढि़या काम किया है। घाटशिला से विधानसभा चुनाव लड़ने के बावत पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि यह निर्णय आलाकमान को करना है कि वे घाटशिला से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इस बीच आज जिला कांग्रेस की सियासत एकदम से पलटी मार गयी और चार दिनों पहले ही प्रदीप कुमार बालमुचू के तिलक पुस्तकालय पहुंचने की खबर के बाद मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया था, वहीं आज बालमूचू का कांग्रेस अध्यक्ष बिजय खां के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर यह सब कुछ किया गया। इस मौके पर समानान्तर ढंग से काम कर रहे ‘कांग्रेस परिवार’ के सदस्य बाहर ही रहे और उन्होने कोई सक्रियता नहीं दिखाई।
Comments are closed.