संवाददाता,जमशेदपुर,22 अक्टूबर
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक सरयू राय ने कृषि एवं गन्ना विकास मंत्री बन्ना गुप्ता पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर के बालीगुमा पावर ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास मंगलवार को आम जनता द्वारा इसलिए कर दिया गया कि जनता नहीं चाहती थी कि जिस मंत्री पर बिजली चोरी का आरोप हो वह मंत्री पावर ग्रिड का शिलान्यास करें। साकची स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता ने आगे कहा कि बन्ना गुप्ता अपने एक घर में 2010 से जुस्को का बिजली का उपयोग कर रहे हैं लेकिन आज तक एक भी पैसा जुस्को को नहीं दिया हैं। सरयू राय ने बन्ना गुप्ता और जुस्को प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह आरोप गलत है तो इसका खंडन कर यह बतायें कि कब बिजली का बिल जमा किया गया।
उन्होंने यह भी कहा गया कि वर्ष 2009 में दो वर्ष तक बन्ना गुप्ता के पिता के नाम पर बिजली का एक भी पैसा का बिल नहीं आया था। मीटर रिडिंग शून्य आ रहा था। इसकी जांच विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी की थी। एक सवाल के जवाब में सरयू राय ने कहा कि बालीगुमा में पावर ग्रिड के लिए उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान 2008 में स्वीकृति प्रदान करने के लिए जमीन को चिन्हित किया था। जमीन में उस वक्त विवाद हो गया था क्योंकि वह जमीन कृषि विभाग की थी। उन्होंने कहा कि बालीगुमा में पावर ग्रिड की स्थापना के लिए भाजपा ने जितना आंदोलन किया है उतना किसी भी दल ने नहीं किया। बन्ना गुप्ता विधायक एवं मंत्री के पद से कितनी बार विधानसभा में इसके लिए आवाज उठायी, जनता को इस बात का जवाब बन्ना गुप्ता
गौरतलब है कि जमशेदपुर के मानगो स्थित बालीगुमा मे बनने वाले पॉवर ग्रिड का शिलान्यास बीते मंगलवार को भाजपाईयो ने अपने स्तर से कर दिया था.और आज उसी के औपचारिक रुप से उदघाटन राज्य सरकार के द्वारा कराया गया .।
Comments are closed.