![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-6.22.47-AM.jpeg)
संवाददाता.जमशेदपुर , 18 अक्टुबर
जमशेदपुर के जादुगोङा के शंकरदा पंचायत अन्तर्गत शंकरदा में झापान का आयोजन किया गया । पुरुलीया के ओझो द्वारा नाग साॅप का खेल दिखाया गया जिसमें आसपास से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे । जहरीले साॅपों का अनोखा खेल दिखाया गया । मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद दुखनीमाई सरदार उपस्थित थे ।
माॅ मनसा पुजा कमिटि का झापान का ये चौथा वर्ष हैं हर वर्ष झापान का आयोजन किया जाता हैं । उतरी पोटका के जिला परिषद अपने स्वंय के देखरेख में पुजा का आयोजन बडे ही भक्ति भाव के साथ मनाते हैं मनसा पुजा के अवसर पर प्रत्येक घर में मेहमान भरे हुए हैं । गाॅव में माॅ मनसा की दया बनी रहे गाॅव में शान्ति हो तथा साॅप का प्रकोप कम हो इसलिये माॅ मनसा की पुजा अर्चणा बडे ही धूमधाम के साथ मनाते हैं ।
Comments are closed.