top post ad

जमशेदपुर के बालीगुमा में पावर सब स्टेशन की जमीन का भौतिक सत्यापन हुआ

51
AD POST

 

बिजली में मानगो होगा सरप्लस : बन्ना

संवाददाता,जमशेदपुर ,13अक्टुबर

जमशेदपुर के मानगो की फुल लोड बिजली की जरुरत 65 मेगावाट है जिसे चांडिल और गम्हरिया ग्रिड पूरा करता है लेकिन मानगो में सब स्टेशन बनने के बाद हम सरप्लस हो जाएंगे।

रविवार को जमशेदपुर के बालीगुमा में पावर सब स्टेशन की जमीन का भौतिक सत्यापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कृषि, आवास व गन्ना विकास मंत्री बन्ना गुप्ता ने ये बातें कहीं। बन्ना गुप्ता ने बताया कि मानगो को 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्रिड से बिजली मिलती है। लंबी दूरी के कारण डिस्ट्रीब्यूशन लॉस बहुत होता है लेकिन मानगो में पावर सब स्टेशन बनने से हम दो ग्रिड को इससे जोड़ देंगे ताकि जरुरत पड़ने पर हम उनभी पावर सप्लाई कर सके। भौतिक सत्यापन के दौरान जिला अपर उपायुक्त ने बताया कि बालीगुमा में प्लाट 530 से 533 तक 30 एकड़ सरकारी जमीन है इसमें से छह एकड़ जमीन बिजली विभाग को हैंडओवर करने के लिए हम पहल कर चुके हैं। कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस जन उपयोगी योजना का श्रीगणेश करने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिला अपर उपायुक्त सुनील कुमार, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमरंजन, जमशेदपुर के अंचल अधिकारी प्रशांत भूषण, बिजली विभाग के महाप्रबंधक (सप्लाई) एपी सिंह, महाप्रबंधक (ट्रांसमिशन) एसके सिंह और अधीक्षक आरजे सिंह, अधिकारी पीके जायसवाल, उपस्थित थे।

Local AD

योजना एक नजर में

06 एकड़ कुल जमीन की जरुरत

36 करोड़ रुपये की योजना

50-50 मेगावाट के लगेंगे दो ट्रांसफारर्मर

100-100 मेगावाट के ट्रांसफारर्मर लगेंगे भविष्य में

06 माह में पूरी होगी योजना

 

 

 

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More