टीपीसी ने जिले के हेरहंज प्रखंड में स्टेट बैंक समेत कई जगहों पर पोस्टर लगाकर जनता से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और भाकपा माओवादियों को ध्वस्त करने की बात कही है। पोस्टर में लिखा गया है कि झारखंड टाइगर ग्रुप और झारखंड बचाओ आंदोलन जैसे गिरोह बनाकर रंगदारी, लूट और अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले सरगना योगेंद्र साव को जनता जनअदालत लगाकर सजा दे। गिरोह के सदस्यों मुकेश, मोहन और अनिल को सजा देने के लिए जनता आगे बढ़े। दूसरे पोस्टर में विश्रामपुर कोड़िया में माओवादियों द्वारा मारे गये 15 शहीद साथियों को शत-शत सलाम करते हुए घटना की निंदा की गयी है। पोस्टर में कहा गया है कि सबके आत्मसमर्पण करने के बाद उनकी हत्या की गई है, इसलिए इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ जनता संघर्ष तेज करें।
Comments are closed.