
जमशेदपुर के कदमा गणेश पुजा मैदान मे होगा कार्यक्रम
यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा लेगे भाग
संवाददाता,जमशेदपुर,09 अक्टूबर

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती समारोह समिति के बैनर तले स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायाण (जेपी) की जयंती आगामी 11 अक्टूबर को मनाई जाएगी. यह आयोजन संध्या 5 बजे से जमशेदपुर के कदमा गणेश पूजा मैदान में होगा, जिसमें पूर्व केन्द्रीय वित्त एवं विदेश राज्यमंत्री यशवंत सिन्हा मुख्य वक्ता और पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्या एवं जहाजरानी मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उक्त जानकारी समिति के संयोजक सह पूर्व विधायाक सरयू राय गुरूवार बिष्टुपुर स्थित भाजपा जमशेदपुर पश्चिम विस के मुख्य कार्यलय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1974 के छात्र युवा (जेपी) आंदोलन के कारण देश के सामाजिक एवं राजनीतिक परिदृष्य् में भारी बदलाव हुआ था. इसकारण पहली बार कांग्रेस देश की सत्ता से हटी थी. देश की जनता ने उस समय कांग्रेस द्वारा थोपी गयी इमरजेंसी और तानाशाही को नकार दिया था. वर्तमान संदर्भ में इस आंदोलन के मुद्दे पहले से अधिक प्रासंगिक प्रतीत हो रहे है. इसलिए लोकनायक जयप्रकाश नारायाण की जंयती का वर्तमान संदर्भ में विशेष महत्व है. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद तथा मुकुल मिश्रा भी मौजूद थे.
स्टील सिटी से स्कील्ड सिटी बनेगा शहर
श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत का युवा कुशल व होनहार बने का सपना शहरवासी भी पूरा करेंगे. अब शहर को स्टील सिटी से स्कील्ड सिटी बनाया जाएगा. जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के नौकरी के लिये शहर के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिये स्कील डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा. इससे स्थानीय इंडस्ट्री को जहां प्रशिक्षित कामगार मिलेगा, वहीं बेरोजगारों को नौकरी भी मिलेगी.
Comments are closed.