स्कुल का टॉपर बना शुभम ,पिता है एलआईसी अभिकर्ता

45
AD POST

सचिन मिश्रा ,28 मई

सरायकेला के आदित्यपुर के रहनेवाले शलेैन्द्रर कुमार झा का बङा पुत्र  शुभम कुमार झा जमशेदपुर सेंट मेंरिज इंगलिश स्कुल का सीबीएसई के द्वारा जारी किया गया 12 वीं के रिजल्ट में स्कुल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है ।

शुभम के पिता ने कहा कि शुभम की शुरुआती पढाई झुमरी तलैया स्थित सैनिक स्कुल में  हुई उसके बाद छत्तीसगढ के भिलाई में 10 वी तक पढाई की वहां से 10 सीजीपीए लाने के बाद उसकी अगली पढाई जमशेदपुर सेंट मेरिज स्कुल में हुई ।फिलहाल शुभम इंजीनियरिंग का तैयारी कर रहा हैं।और aiee में इस वर्ष आए रिजल्ट में  213,अंक  आया है .बीट्स पीलानी में 295 और झारखंड काम्बाईड में 132 रैंक आया हैं।उन्होने कहा कि यह रिजल्ट शुभम के मेहनत का फल  है।

शुभम शेखर झा, स्कूल टॉपर 

AD POST

मै अपने परीक्षा परिणाम से बहुत खुश हूं। मुझे पूरा विश्वास था कि मैं इस बार १२वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करूंगा। मेरा सपना इंजीनियर बनने का है। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय मम्मी-पापा को दूंगा, जिन्होंने मेरा हमेशा सहयोग किया। स्कूल के शिक्षकों और दोस्तों ने भी मुझे पढ़ाई में काफी मदद की।

फादर डेविड विंसेंट, प्रिंसिपल सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल

इस बार हमारे विद्यालय का रिजल्ट बहुत बेहतर हुआ और सभी बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं। सभी बच्चों को मैं अपनी शुभकामना देता हूं और अपेक्षा करता हूं कि वे आगे चलकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बेहतर रिजल्ट में स्कूल के शिक्षकों का भी योगदान रहा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More