
सचिन मिश्रा ,28 मई
सरायकेला के आदित्यपुर के रहनेवाले शलेैन्द्रर कुमार झा का बङा पुत्र शुभम कुमार झा जमशेदपुर सेंट मेंरिज इंगलिश स्कुल का सीबीएसई के द्वारा जारी किया गया 12 वीं के रिजल्ट में स्कुल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है ।
शुभम के पिता ने कहा कि शुभम की शुरुआती पढाई झुमरी तलैया स्थित सैनिक स्कुल में हुई उसके बाद छत्तीसगढ के भिलाई में 10 वी तक पढाई की वहां से 10 सीजीपीए लाने के बाद उसकी अगली पढाई जमशेदपुर सेंट मेरिज स्कुल में हुई ।फिलहाल शुभम इंजीनियरिंग का तैयारी कर रहा हैं।और aiee में इस वर्ष आए रिजल्ट में 213,अंक आया है .बीट्स पीलानी में 295 और झारखंड काम्बाईड में 132 रैंक आया हैं।उन्होने कहा कि यह रिजल्ट शुभम के मेहनत का फल है।
शुभम शेखर झा, स्कूल टॉपर

मै अपने परीक्षा परिणाम से बहुत खुश हूं। मुझे पूरा विश्वास था कि मैं इस बार १२वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करूंगा। मेरा सपना इंजीनियर बनने का है। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय मम्मी-पापा को दूंगा, जिन्होंने मेरा हमेशा सहयोग किया। स्कूल के शिक्षकों और दोस्तों ने भी मुझे पढ़ाई में काफी मदद की।
फादर डेविड विंसेंट, प्रिंसिपल सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल
Comments are closed.