काला बिल्ला लगाकर मनायेंगे बकरीद
संवाददाता,जमशेदपुर,05 अक्टुबर
नाजरीन परवेज हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली है और अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। धातकीडीह क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को दो-तीन दिनों की मोहलत दी है। अगर तीन दिनों में पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाती है तो लोग सड़क पर उतरेंगे। इतना ही नहीं सोमवार को लोग बकरीद तो मनायेंगे लेकिन काला बिल्ला लगाकर। इस चेतावनी से पुलिस हलकान है। इस बीच रविवार को राज्य के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने मृतक के परिजनों को भरोसा दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गौरतलब है कि शनिवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकली महिला नाजरीन परवेज को चेन छिनतई गिरोह ने निशाना बनाया। छिनतई का विरोध करने पर महिला को अपराधियों ने गोली मार दी थी जिससे नाजनीन की मौत हो गयी। इस घटना की खबर मिलते ही धातकीडीह के लोगों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया लेकिन गुस्साये लोगों ने कहा कि अगर दो दिनों में पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ पाती है तो बकरीद काला बिल्ला लगाकर मनायेंगे और बकरीद के बाद सड़कों पर उतरकर पुलिस के खिलाफ आन्दोलन छेड़ेंगे। अब तक तो पुलिस के हाथ खाली है। वहीं दूसरी ओर जुगसलाई थाना इलाके में मो. सज्जाद अख्तर को अपराधियों ने सुबह सुबह घेर कर गोली मारी, उसका टीएमएच में इलाज चल रहा है, इस मामले में भी पुलिस किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।
Comments are closed.