

संवाददाता.जमशेदपुर,05 अक्टबुर
साकची थानान्तर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के समीप हाईवा की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार रामचन्द्र सोनकर मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इस दौरान हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने हाईवा को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुये। रामचन्द्र सोनकर जुगसलाई स्टेशन रोड का रहने वाला था।
Comments are closed.