संवाददाता,जमशेदपुर ,2 अक्टुबर
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जमशेदपुर और उसके आसपास क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो के द्वारा टाटानगर स्टेशन मे सफाई अभियान चलाया गया ।जिसमे चक्रधरपुर के डी आर एम राजीव अग्रवाल मौजुद थे।इस अवसर लोगो को संबोधित करते हुए विधुत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम सराहणीय कदम है ।
वही भाजपा के द्वारा बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के क़ॉपरेटिव कॉलेज के पीछे बेल्डीह बस्ती में भी सफाई अभियान चलाया गया ।इसमें मुख्य रुप से भाजपा के वरीय नेता सरयु राय के अलावे दिनेशा नंद गोस्वामी मौजुद थे ।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जमशेदपुर के एल बी एस एम कॉलेज में कोल्हान विश्वविधालय के द्वारा स्वच्छ अभियान चलाया गया ।उससे पुर्व गाँधी जी और लाला बहादुऱ शास्त्री के प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धाजंली अर्पित की गई।इसके अलावा कालेज के शिक्षक और छात्रो के द्नारा आस पास गांवो मे जाकर सफाई अभियान चलाया गया ।इसके कार्यक्रम में कोल्हान विश्व- विधालय के प्रो वी सी डॉ शुक्ला मंहती मुख्य रुप से मौजुद थी।
Comments are closed.