अमीत मिश्रा,जमशेदपुर,1 अक्टुबर
प्रशिक्षु डी एस पी दीपक कुमार के नेतृत्व में इन दिनो शऱाब खोङो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है .इस दौरान छापामारी कर कई अवैध शराब अड्डो को ध्वस्त भी किया गया और शराबी को भी पकङा गया हालाकि शराबियो को चेतावनी दे कर छोङ दिया गया ।
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के काग्रेस नेत्री के कल्पना के घर मे छापामारी कर 35 लीटर महुआ शराब,शराब की बोतल और अन्य समान भी बरामद किया गया काग्रेस नेत्री घर से भागने में सफल रही।इस सबंध मे प्रशिक्षू डी एस पी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि उलीडीह में अवैध शराब का कारोबर किया जाता है उस महिला नेत्री के दंबगई के कारण कोई कुछ नही बोलता था पुलिस ने उसी गुप्त सुचना के आधार पर छापामार और वहाँ से अवैध शराब का पता चला .उन्होने कहा कि फिलहाल पुलिस आरोपी को पकङने के लिए जगह जगह छापामारी कर रही है.
उन्होने कहा कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में कई स्थानो में छापामार कर हजारो रुपया की अग्रेजी शराब जब्त किया गया ।उन्होने कहा कि इस प्रकार का अभियान चलता रहेगा।
Comments are closed.