संवाददाता,जमशेदपुर,26 सितबंर
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित कमानी सेंटर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कैश रूम से दस लाख की चोरी का मामला प्रकाश में आया है ।इस मामले को लेकर बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया हैं। घटना स्थल पर बिस्टुपुर थाना पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गई हैं।
जमशेदपुर बिस्टुपुर कमानी सेंटर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से दिन दहारे कैश रूम से दस लाख की चोरी के मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि चोर रूम के अंदर आ कर दस लाख की चोरी कर लिया लेकिन चोर को किसी ने भी नही देखा कुछ देर बाद कैशियर जया मजूमदार ने देखा की रुपया वहाँ से गायब है तब जा जा कर इस घटना की जानकारी थाना को दी गई ।वही इस घटना के बारे में जया मजूमदार ने पत्रकारो को बताया कि कोई मुझे बातों में फँसाया और पीछे आकर यह घटना को अंजाम दिया । साथ ही जया मजूमदार ने बैंक की सुरक्षा की कमी बताते कहाँ बैंक में ना तो कोई गार्ड है ना ही सीसीटीवी कैमरा ना सुरक्षा के लिए गेट। इस बैंक में मजदुर रात दिन रह कर काम कर रहे है मैंने मैनेजर से काफी दिनों से इन मांगो रखा लेकिन इस पर किसी भी तरह की कोई भी सुनवाई नही हुयी !
सुरक्षा की कमी होने पर बैंक के मैनेजर निरजंन कुमार ने कहा है इस मामले को लेकर बैंक के हेड ऑफिस में इस मामले की जानकारी दे दिया गया है इस लिए उन पर जो आरोप लगाया गया है वह बिल्कुल गलत और निराधार है।
वही जमशेदपुर पुलिस के सीसीआर डीएसपी जैसमिन कैरकट्टा ने कहा कि पुलिस के सामने बैक से दस लाख रुपया गायब होने का मामला प्रकाश में आया हैं।और यह जांच का विषय है जांच चल रही है !
Comments are closed.