संवाददाता,जमशेदपुर,24 सितबंर
जमशेदपुर पुलिस ने पिछले दिनो बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा बस्ती मे हुए गोली चालन के मामले आरोपी ज्योति सोनकर को पकङने मे सफलता प्राप्त कर ली है।पुलिस ने इस मामले आरोपी युवक को सरेण्डर करने के पुर्व पकङने में सफलता प्राप्त की है।इस बात की जानकारी एसएसपी ने बिष्टुपुर थाना में संवाददाता सम्मेलन कर दी। उन्होंने बताया की ज्योति ने व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण विक्की को गोली मारी है दो दिनो पूर्व ही ज्योति ने विक्की को मारने के योजना बनाई थी गोली मारने के बाद वे इनोवा से फरार हुआ था साथ ही उन्होंने यह भी कहा की कुछ लोगो ने ज्योति को सरेंडर का प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने ज्योति को दबोच लिया ! एसएसपी ने कहा कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल व् बाइक को जब्त कर लिया गया हैं। और है इसी मामले में हिरासत में लिए गए शंकर रजक के संलिप्त के बारे पुलिस जांच कर रही है
गौरतलब है कि 21 सितबंर की रात को बिस्टुपुर थाना क्षेत्र केगुरुद्वारा बस्ती के हनुमान मंदिर के पास विक्की सोनकर को ज्योति सोनकर ने गोली मार कर घायल कर दिया था ।फिलहाल विक्की टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती है ।
Comments are closed.