छेङखानी की घटना को रोकने के लिए सादे लिवास में तैनात रहेगे पुलिस कर्मी,
कई पंण्डालो ने लगेगें सीसीटीवी
अमीत मिश्रा,जमशेदपुर,23 सितबंर
दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन ने बिष्टुपुर माईकल जॉन प्रेक्षागृह में केंद्रीय शांति सदभावना समिती के और शहर के विभीन्न पूजा कमेटियों के की बैठक संपन्न हुई ।इस बैठक में शहर में मनाया जाने वाला दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा हुई ।इसके अलावे जिला प्रशासन द्वारा कई दिशा निर्देश भी दिए गए।
बैठक में भाग लेने आए पुजा कमेटी को बिजली पानी और जर्जर सड़क को पूजा से पहले दुरुस्त करने का आश्वासन जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया । सभी पंडालों में सी सी टी वी कैमरा ,आग पर काबू पाने वाला यंत्र के साथ महिलाओ की सुरक्षा के लिए सादे लिवास में महिला पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा हुई ।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल,वरीय आरक्षी- अधीक्षक अमोल वेणुंकांत होमकर के अलावे जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारीयो ने भाग लिया।
Comments are closed.