संवाददाता,जमशेदपुर,22 सितबंर


जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा बस्ती मे देर रात गोली चलने से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही हैं।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले विक्की सनकर रात के ग्यरह बजे के लगभग घर के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास अपने मित्र अमन और राजा के साथ बातचीत कर रहा था उसी बीच ज्योति सोनकर वहाँ पहुँचा और विक्की को बगल मे चलने को कहा विक्की उसके साथ चल दिया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक ज्योति सोनकर ने ताबङ तोङ गोलियां विक्की पर दाग दी ।और वहाँ से गोलियाँ चलाते भाग निकला । स्थानिय लोगो के प्रयास से उसे पुछताछ के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है .इस घटना क बाद सिटी एसपी कार्तिक और कई पुलिस कर्मी घटना स्थल पहुँच चुके है।और जानकारी लेने में जुटे हुए है।और आरोपी को पकङने मे पुलिस के द्वारा जगह जगह छापामारी की जारही है ।
सिटी एस पी कार्तिक एस ने घटना की पृष्ठि करते हुए कहा है कि विक्की को 3 गोली लगी है पुलिस ने घटना स्थल से 5 खोखा बरामदज किया है और मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा ।
वही विक्की के परिजनो ने बताया कि रामनवमी मे विक्की और ज्योति के बीच बीच विवाद हो गया और दोनो ने इस मामले मे बिष्टुपुर थाना मे मामला दर्ज कराया था ,हॉलाकि दोनो के बीच समझौता भी होने की बात भी हो गई थी
वही कुछ दिन पहले ही ज्योति दहेज प्रताङन मामले मे जेल से बाहर निकला था।