संवाददाता,जमशेदपुर,21 सितबंर
कदमा स्थित शास्त्रीनगर ब्लाक न १ से ५ तक सड़क को फोर लेन करने के टाटा स्टील एव जुस्को की योजना का स्थानीय लोगो ने विरोध किया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि विधायक बन्ना गुप्ता के दबाव व चुनावी राजनीती को ध्यान रख कर इस तरह के जन विरोधी कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। यदि सड़क का चौड़ी करण करना अनिवार्य है तो मेरीन ड्राइव का इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योकि मेरीन ड्राइव सड़क इसी कार्य के लिये ही बनायी गयी है। घनी आबादी में फोर लेनिंग का कार्य करने के कारण करीब ५००० घरो को पूर्ण या आंशिक रूप से तोड़ना पड़ेगा जो कि उचित नही है। स्थानीय लोग, बस्तीवासी इस कार्य का विरोध करेंगे।
इस संबंध में सभी बस्तीवसियो ने संयुक्त रूप से बैठक कर मामले की जानकारी सरयू राय पूर्व विधायक एव सांसद विधुत वरण महतो को दी। उन्होंने आग्रह किया कि इस मामले में हस्तक्षेप करे तथा अमानवीय कृत्य को रोके ताकि आम लोगों के घरों दुकानों की रक्षा हो सके।
मौके पर पहुंचे सांसद विधुत वरण महतो, पूर्व विधायक श्री सरयू राय, जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद एव पार्टी पदाधिकारियों ने शास्त्रीनगर ब्लाक न १ से शास्त्रीनगर ब्लाक न ५ तक पदयात्रा की तथा घर घर जाकर लोगों से बात किया। बस्तीवसियो की बात सुनकर विधुत वरण महतो एवं सरयू राय लोगों को अश्वसान दिया कि उनके घरों को तोड़ने नही दिया जायेगा। मेरीन ड्राइव से जब समस्या का सामाधान हो सकता है तो फिर किसी को भी ५००० घरों को उजाड़ने नही दिया जायेगा। कंपनी को यदि यातायात के लिए सड़क चाहिए तो वे मेरीन ड्राइव का उपयोग भाटिया बस्ती से लेकर सेंट्रल एक्साइज़ कॉलोनी तक करे जो की सर्वोत्तम उपाय है तथा इसी हेतु निर्माण किया गया है। जबरन राजनितिक दबाव में लोगों के घरों को उजड़ने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। इस मामले में वे जनता के साथ है तथा किसी भी कीमत में जनविरोधी कार्य नहीं करने दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से चितरंजन वर्मा, राकेश सिंह, आफताब अहमद सिद्द्की, अरविन्द महतो, के पी सिंह, भीम सिंह, पारस नाथ दुबे, राजू सिंह, राजेश सिंह, तारक मुख़र्जी, सुनिस पांडे, वर्मा प्रसाद, आनंद सिंह, टी डी गांगुली, धरण सिंह, रामपुकार प्रसाद, सुभास सिंह, भोला भगत, संजीव सिंह, नकुल चौहान, सेंटी रजक, सरोज पांडे, रॉकी सिंह, सुमित सिंह, प्रदीप मूर्ति, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.