

संवाददाता,जमशेदपुर,16सितंबर।
बिस्टूपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले करीम सिटी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र अशफाक खान को गिरफ्तार किया है। वह धातकीडीह का रहने वाला हैं उसके विरुद्ध धातकीडीह बी ब्लाक निवासी आरीफ ने बिस्टूपुर थाना में प्रथमिकी दर्ज करायी हैं। उन्होने पुलिस को बताया है कि नौ सितंबर से लगातार उनके फोन पर एक लाख रुपया देने के लिये धमकी मिल रही थी।रुपया नहीं देने पर डी बी एम एस स्कुल में पढने वाले पुत्र को उठाने की धमकी दिया जा रहा था। सिटी एस पी एस कार्तिक एस के अनुसार पुलिस ने जांच कर अशफाक खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तोडे गये सिम और फोन भी बरामद कर लिया गया है। जांच में पुलिस को पता लगा कि अशफाक के साथ उसका साथी मो. हाफिज भी शामील था। वह भी धातकीडीह का रहने वाला है।उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगी हुई है।
Comments are closed.