राजनीतिक बयानबाजी से प्रबंधन को कोई लेना देना नहीं
संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,15 सितबंर
यूसिल जादूगोड़ा माइंस सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के अनुसार लिज़ नवीकरण को लेकर नए दिशा निर्देश पर राज्य सरकार के खनन पदाधिकारी के आदेश पर यूसिल जादूगोड़ा माइंस के खनन पर पिछले 6 सितबंर से रोक लगा दिया गया है एवं 9 दिनो बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार का सकारात्मक आसार माइंस खुलने का नहीं दिख रहा है एवं क्षेत्र मे दिन – प्रतिदिन राजनेताओ को बयान तेज़ हो रही है एवं इसके लिए कोई राज्य – सरकार तो कोई केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है , इन सभी विषयो को लेकर सोमवार को यूसिल स्थित गेस्ट हाउस मे यूसिल प्रबंधन के जीएम माइंस एससी भोमिक सलाहकार पिनाकी रॉय एवं पर्सनल अधिकारी पीके नायक ने प्रैस वार्ता कर प्रबंधन की ओऱ से बताया गया की अपने स्तर पर सभी लोग कोशिश कर रहे है की जल्द से जल्द माइंस खुलवाया जा सके एवं प्रबंधन द्वारा राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार को सभी दस्तावेज़ सौप दिया गया है एवं लिज़ हेतु 8 वर्ष से ही नवीकरण को राज्य सरकार को दे दिया गया है एवं वर्तमान मे माइंस बंदी का किसी भी प्रकार का असर जादूगोड़ा मिल मे नहीं पड़ा है बागजाता एवं नरवा माइंस से अयस्क लाकर इसकी भरपाई की जा रही है , बागजाता माइंस से 500 टन एवं नरवा माइंस से 300 टन अयस्क लाया जा रहा है एवं दूसरे माइंस मे भी उत्पादन बढ़ाया जा रहा है एवं अभी तक स्थिति को सामान्य रखा गया है परंतु अगर यह लंबा चलता है तो स्थिति कुछ भी हो सकती है एवं प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की यूसिल से बाहर मे जो भी राजनीति राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को लेकर हो रही है उससे यूसिल प्रबंधन को कोई लेना देना नहीं है एवं यूसिल राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों के सहयोग से चलती है एवं इसे चलाने के लिए हमे दोनों की आवश्यकता पड़ती है , एवं यूसिल मे ऐसा पहली बार हुआ है की लिज़ के कारण माइनिंग बंद करना पड़ा है एवं जीएम माइंस एससी भोमिक ने कहा की अभी नया नियम के अनुसार प्रत्येक वर्ष लिज़ नवीकरण करवाना पड़ेगा जिसके लिए ग्राम सभा , जनसुनवाइ जैसी प्रक्रिया से गूजरनी पड़ेगी अगर फॉरेस्ट जमीन है तो एवं नया लिज़ एवं पुराना लिज़ दोनों का नियम एक कर दिया गया है , एवं मंगलवार को डीएई के वरिष्ठ सदस्यो की टीम वार्ता हेतु रांची आ रही है ,
उपायुक्त से लिज नवीकरण पर पहल की अपील
जादूगोड़ा यूसिल माइंस मे लिज नविकरण के अभाव से उत्पन्न समस्याओ के निदान के लिए उपायुक्त से पहल करने का आग्रह करते हुए उत्तरी पोटका के जिला परिषद सदस्य , पंचायत समिति सदस्य पिथों मांझी एवं तेनतला पंचायत की मुखिया कमलिनी सिंह हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोमवार को उपायुक्त को सौपा , ज्ञापन मे कहा गया है की यूसिल के जादूगोड़ा इकाई मे जिला खनन पदाधिकारी के पत्र के आधार पर लिज नवीकरण नहीं होने से खनन बंद कर दिया गया है जिसके कारण यूसिल कंपनी के साथ साथ मजदूरो के सामने भी विकट समस्या की स्थिति उत्पन्न हो गयी है एक और जहां राजकॉम के कमल सिंह एंड कंपनी द्वारा क्षेत्र की जनता एवं यूसिल के मजदूरो को निचोड़ कर कंगाल कर दिया गया है वहीं दूसरी और दुर्गा पूजा के नजदीक समय मे यूसिल इकाई की ठप्प स्थिति को देखकर लगभगा 900 मजदूर ही नहीं भयभीत होकर घर की महिलाए भी बाहर आ चुकी है और आंदोलन का रास्ता पकड़ चुकी है , उन्होने उपायुक्त से आग्रह किया की आप यूसिल प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच सेतु के रूप मे अपने स्तर से उचित पहल करे ।
Comments are closed.