पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में,पिस्तौल जब्त
संवाददाता,जमशेदपुर,14सितंबर।
गोलमुरी केबुल टाउन निवासी अमीत कुमार सिंह को किरायेदार नरेश साहु ने गोली मार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है। उसको इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं घटना स्थल से पुलिस ने एक रिवाल्वर जब्त किया है और हमलावर की पत्नी को हिरासत में लिया है।
गोलमुरी केबुल टाउन निवासी अमीत कुमार सिंह अपने क्वाटर के पीछे अलवेस्टेट का दो कमरा बनवा कर नरेश साहु को किराये पर दे दिए हैं। वे पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ रहते है। नरेश साहु स्क्रैप का कारोबार करते है।शनिवार की रात एक बजे नरेश साहु अपने पत्नी सुनीता को पीटने लगे। तब मकान मालिक अमीत बीच-बचाव करने गये। इससे नराज नरेश ने अमीत पर तीन राउन्ड गोली चला दी। जो अमीत के सिर और कंधा में जा लगी। वह वहीं पर गिर गया। गोली के आवाज पर अमीत का भाई राजू वहां पहुंच गया।सारा माजरा समझ कर बाइक से भागने का प्रयास कर रहे नरेश को पकडने लगा। तब नरेश ने राजू को दात काट कर भाग निकला।इस आपाधापी में नरेश का पिस्तौल घटना स्थल पर गिर गया। सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस अमीत के घर पहुंची और उसे उठा कर इलाज के लिये टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने नरेश साहु की पत्नी सुनीता को हिरासत में ले लिया हैं पुलिस को संदेह है कि अमीत के साथ नरेश की पत्नी का मधुर संबंध रहा होगा। जिसको नरेश ने देख लिया होगा और वह अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। उस दौरान बीच बचाव करने आये अमीत को पहले से मचा चखाने की नियत से पहले से पास रखे रिवाल्वर से नरेश ने गोली मार दी।
Comments are closed.