जमशेदपुरःदेश के प्रतिष्ठित ब्रांड क्रीम बेल आइसक्रीम ने आज लौहनगरी में “चोको ब्राऊनी” की लाँचिंग की है.शहर के सुपर स्टॉकिस्ट कमलजीत कौर के टुईलाडुंगरी(गोलमुरी)कार्यालय में क्रीम बेल के वाइस प्रेसिडेंट-सुबीर चटर्जी ने आइसक्रीम के इस नये प्रोडक्ट चॉकलेट ब्राउनी की लॉन्चिंग करते हुए कहा कि यह आपके शहर में 140/- का चॉकलेट स्वाद के शौकिन ग्राहकों की पसंदीदा आइस्क्रीम बनने जा रही है.वे बोले देश में इतनी कम कीमत पर ब्राऊनी की लाँचिंग क्रीम बेल द्वारा आइस्क्रीम जगत में नये अहसास लाने का प्रयास है.
इस मौके पर झारखंड एवं बिहार के स्टेट हेड धीरज पटेल ने बताया कि 140/-में 700 मिली आइसक्रीम से एक छोटी फैमली बर्थडे पार्टी हो सकती है जिसमें 12 लोग इस स्वाद का मजा ले सकते हैं.
मौके पर जमशेदपुर सेल्स हेड संजय सिंह ने कहा कि आने वाले पूजा-पर्व में इसकी बिक्री जोरदार तरीके से होने वाली है.
लाँचिंग के दौरान जमशेदपुर के सुपर स्टॉकिस्ट संचालिका कमलजीत कौर के अलावा उमेश जग्गी और उपदेश चावला के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Comments are closed.