जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातू कालिंदी बस्ती में दुष्कर्म की शिकार हुई युवती के परिजनों से शुक्रवार को झामुमो नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पीड़िता के परिजनों को सूखा राशन भी मुहैया कराया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रह्लाद लोहरा, राजा कालिंदी, सूरत सिंह, इंदर हेमरोम, संतोष सिंह, राजभा खीरा, कालिंदी समाज के मुखिया गोष्टी कालिंदी, सुरेश कालिंदी आदि उपस्थित थे।
Prev Post
Comments are closed.