RANCHI
भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह ने गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का प्रभार ग्रहण किया। इससे पहले वे चास़, (बोकारो) के अनुमंडल पदाधिकारी थे। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के पदाधिकारी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार ससमय सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
Comments are closed.