जमशेदपुर। पिछले दिनों जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले प्रीतपाल सिंह और उसकी बेटी बलजीत सैनी के बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सीएम रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष गूँजन यादव समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान नेताओं ने प्रीतपाल सिंह की पत्नी और उनके माता-पिता से मुलाकात की एवं उनका ढांढस बढ़ाया। माता-पिता ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कई समस्या बताई। पूर्व सीएम रघुवर दास ने माता-पिता के सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर कहा कि ऐसी घटना चैंकाने वाली है। अगर प्रशासन ने घटना पर सही समय पर संज्ञान लेकर करवाई की होती तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था। कहा कि ऐसी घटना नही होनी चाहिए थी, यह अत्यंत दुःखद और आश्चर्यजनक है। उन्होंने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने भी परिवारजनों को मदद का भरोसा दिया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी, मीडिया प्राभारी प्रेम झा, कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.