JAMSHEDPUR -जुगसलाई सुसाइड कांड के मृतक प्रितपाल के माँ-पिता से मिले भाजपाई, केस आईओ पर एफआईआर की माँग

362
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

केस उठाने के दबाव को लेकर बुधवार को जुगसलाई रेलवे फ़ाटक के समीप आत्महत्या करने वाले प्रीतपाल सिंह और उनकी बेटी बलजीत सैनी की मृत्यु पर संवेदना प्रकट करते हुए भाजपा नेताओं ने शनिवार को दिवंगत प्रीतपाल सिंह के माँ और पिता से मुलाक़ात किया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, जिला महामंत्री राकेश सिंह, सहित अन्य भाजपा नेताओं ने परिजनों से मुलाकात किया और इस अप्रिय घटना पर संवेदना व्यक्त किया। भाजपा नेताओं ने इस प्रकरण को पुलिसिया लापरवाही और विभाग में हावी पैरवी तंत्र को जिम्मेदार बताया। कहा कि केस अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी भी मृतक प्रीतपाल और उनकी बेटी के दोषी हैं। इनपर भी आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और दूषित अनुसंधान करने की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज़ होनी चाहिए। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जाँच अधिकारी के दूषित अनुसंधान और केस समझौता को लेकर बनाये जा रहे दबाव ने दो निर्दोषों की जीवन लीला समाप्त कर दिया। यह दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इन दौरान स्व. प्रीतपाल सिंह के माँ पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। बूढ़े पिता का कहना था कि उनका पूरा परिवार बिखर गया। सबकुछ बर्बाद हो गया है। भाजपा नेताओं ने इस दौरान उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान दिनेश कुमार,रीता मिश्रा,राकेश सिंह,बबलू नायक मौजूद थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:26