JAMSHEDPUR-JNAC 5 दुकान से भरी मात्रा में गुटखा पकड़ाया एवं 12 ठेले में 4 किलो प्लास्टिक पकड़ा

0 185
AD POST

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के आदेशानुसार आज बिष्टुपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र में छापामारी की गई जिसमें छोटे दुकानदार नए-नए तरीके अपनाते हुए गुटखा का गोरख धंधा करते हुए पाए गए । एक दुकानदार जोमैटो डिलीवरी बैग में गुटखा से भरा मिला एवं टाटा स्टील गेट के सामने से स्कूल बैग में भरा हुआ गुटखा ले कर घूमते पाया गया । कुल 5 दुकान से भरी मात्रा में गुटखा पकड़ाया एवं 12 ठेले में 4 किलो प्लास्टिक पकड़ाया । पकड़े हुए सामानों को नष्ट कर दिया गया । आगे की कार्यवाही हेतु विशेष पदाधिकारी के आदेश पर कार्यवाई की जाएगी । अभियान में उड़न दस्ता दल , नगर प्रबंधक रवि भारती एवं सोनल सिंह के द्वारा किया गया ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:46