सुपर शॉट फिल्म फेस्टिबल के लिए साहू प्रोडक्शन हाउस (गम्हरिया) ने दो मुख्य विषयों पर शॉट फ़िल्में तैयार
संवाददाता,जमशेदपुर,10 सितबंर
शहर में होने वाले सुपर शॉट फिल्म फेस्टिबल के लिए साहू प्रोडक्शन हाउस (गम्हरिया) ने दो मुख्य विषयों पर शॉट फ़िल्में तैयार की है। जिसमे पहली फिल्म है ” Beautiful to me “और दूसरी “change “, ये फिल्में कम समय लेते हुए अपनी बातों को समझने का प्रयास किया है। फिल्म “Beautiful to me” युवाओं पर आधारित है जिसमे टेक्नोलॉजी के साथ उसके भावनात्मक पहलुओं को दर्शाया गया है। साथ ही फिल्म change में मार्किट में सिक्कों के कमी होने की वजहों को बताया गया है। दोनों ही फिल्मो के निर्माता बिष्णु साहू और निर्देशक आशीष पटनायक है। फिल्म Beautiful to me में मुख्य भूमिका के लिए गम्हरिया विद्या ज्योति स्कूल के क्लास 10th की छात्रा अनामिका और मुसाबनी के रेडियो आर्टिस्ट राजेश है। फिल्म निर्माता बिष्णु साहू का कहना है की जमशेदपुर के कई स्कूल के बच्चों ने फिल्मो में काम भी किया और स्कूल का नाम भी रौशन किया ,उनकी पहली प्राथमिकता है,गम्हरिया छेत्र के साथ सराईकेला -खरसावाँ जिले के प्रतिभाओं को आगे लाना।
Comments are closed.