JAMSHEDPUR
एमजीएम थाना के सुदूर क्षेत्र बेलाजुड़ी में तालाब में बिजली का तार टूटकर गिर जाने से वहां नहा रही महिला और तीन बच्चे की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
वही चारो के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।वही मृतको में रोहित महतो (18),बिमल महतो(17),टुडू देवी (70) और–कमल महतो (12) शामिल है। सभी मृतक आस पास गांव के रहने वाले है।
वही घटना की सुचना पर जमशेदपुर के सासंद विधूत वरण महतो और जुगसलाई के विधायक मंगल कांलिदी एम जी एम अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिवार को सात्वंना दी। और हर सभंव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
बताया जााता है कि महिला और तीन बच्चे तालाब में नहाने गए थे। अचानक बिजली तार गिर गया जिससे तालाब में करंट में प्रवाहित होने लगी। चारों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। हालाकि उस दौरान और कई लोग नहा रहे थे।लेकिन सभी लोग बाल बाल बच गए।
Comments are closed.