बेल्डीह की महिलाओं ने आदित्यपुर थाना में किया प्रदर्शन मामला: आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने एवं उसके अभी तक लापता का
संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा (आदित्यपुर).09 सितबंर
: आदित्यपुर थाना अंतर्गत बेल्डीह बस्ती में रहने वाली 25 वर्षीय एक आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई करने एवं उसका अभी तक लापता होने के मामले को लेकर मंगलवार को काफी संख्या में बेल्डीह की महिलाएं आदित्यपुर थाना पहुंची और प्रदर्शन किया. महिलाएं युवती की सकुशल बरामदी करने तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान महिलाओं का नेतृत्व कर रही पद्मा विश्वास ने बताया कि घटना के दिन युवती ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की. तत्काल पुलिस कार्रवाई होती तो आज यह समस्या उत्पन्न नहीं होता. इस मौके पर युवती के भाई व बहन भी मौजूद थी.
क्या है मामला
बेल्डीह निवासी व रेजा का काम करने वाली बिंगी हेम्ब्रम नामक युवती अपने पुरूष मित्र भाटिया निवासी लखींद्र के साथ 7 सितंबर रविवार को दोपहर करीब 1 बजे साइकिल से बाजार जा रही थी. बेल्डीह मैदान पार करते समय रास्ते में वह लघुशंका के लिए पास की झाड़ी के पास गयी, जहां पहले से 7-8 युवक बैठे थे. युवकों ने उसे झाड़ी में खींच कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. जब उसका मित्र उसे बचाने पहुंचा तो युवकों ने उसकी पिटायी की और साइकिल भी छीन ली. बाद में युवती अपने मित्र के साथ अद्र्धनग्र अवस्था में थाना पहुंची और मामले की जानकारी दी.
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल एसडीपीओ से मिला
आदित्यपुर: आदिवासी युवती के गायब होने के मामले को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीपीओ नरेश कुमार से आदित्यपुर थाना में मिला तथा उनसे आदिवासी युवती के सकुशल बरामदी करने तथा उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में शैलेंद्र सिंह ने कहा कि घटना के समय आदित्यपुर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती तो आज यह स्थिति नहीं उत्पन्न होती. इस पर एसडीपीओ ने प्रतिनिधिमंडल को दो दिन के अंदर युवती व उसके मित्र को खोज कर निकालने एवं उचित कार्रवाई करने का आïश्वासन दिया. इस मौके पर जिला महामंत्री गणेश माहली, हरेकृष्ण प्रधान, मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्रो, राकेश सिंह, अरविंद हीरा, बबुआ सिंह, हरिनंदन पांडेय आदि शामिल थे.
Comments are closed.