
संतोष अग्रावाल.जमशेदपुर,24 मई
मुसाबनी प्रखण्ड के तेरेंगा पंचायत के नेत्रा नाला मे लघु सिचाई प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा लाखो की लागत से बनाया गया । नेत्रा नाला चेक डेम सिचाई योजना सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है इस योजना के अंतर्गत नेत्रा नाला मे दो जगहो पर चैक डैम का निर्माण किया गया है और बनाए गए चैक डैम के बगल में मोटर लगाकर आधा किलोमीटर के दायरे मे सिचाई के लिए खेतो मे पाइप लाइन बिछाया गया है ।
इस योजना का शिलान्यास घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने 16 फरवरी 2011 को किया था लेकिन आज तक योजना अधूरी पड़ी है और उदघाटन की बाँट जोह रहा है । ग्रामीणो ने बताया की इस योजना से ग्रामीणो को कोई लाभ नहीं हुआ है और चैक डैम मे पानी भी नहीं है ।

ग्रामीण करिया हांसदा ने बताया की इस योजना में पैसो की बरबादी ही हुई है जब नाला मे पानी रहता ही नहीं है तो इस परियोजना का क्या मतलब और बरसात के दिनो मे तो ऐसे भी सभी जगह पानी रहेगा ।
तेरेंगा की मुखिया दुलारी सोरेन ने कहा की मुझे इस संबंध मे जानकारी नहीं है चेक डेम तो बनाया गया है लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हो रहा है ।
इस संबंध मे विधायक रामदास सोरेन ने बताया की मैंने शिलान्यास तो किया था और काम भी पूरा हो चुका है लेकिन चेक डेम मे पानी नहीं है ।
यहाँ बता दे की इस योजना का काम अभी तक अधूरा पड़ा है और इसमे अभी तक बिजली कनेक्शन भी नहीं जोड़ा गया है तीन साल मे भी अधूरा पड़ा है यह योजना जबकि लाखो खर्च हो चुके है ।
Comments are closed.