
जमशेदपुर। बुधवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने अपने आवासीय कार्यालय मे ‘स्पीक अप फाॅर फ्री युनिवर्सल वैक्सीनेशन‘ की मॉग केन्द्र की मोदी सरकार से की हैं। एआईसीसी,प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उराॅव, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आह्वान पर केन्द्र सरकार से फ्री युनिवर्सल टीकाकरण की मॉग आँनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से की गयी। युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने कहा कि भारत मे बनने वाली वैक्सीन को विदेशो मे बेच दिया गया और आज भारत की जनता वैक्सीन के लिये इस कोरोना महामारी के समय परेशान है। पहले अपने देश की जनता को निःशुल्क मे वैक्सीन देना चाहिये, उसके बाद दुसरे देश मे वैक्सीन को बेचना चाहिये। लेकिन केन्द्र सरकार पहले वैक्सीन को विदेशो से करार कर बेच दिया उसके बाद भारत मे जनता को पैसा लेकर वैक्सीन दिया जा रहा है,उसके बाद भी वैक्सीन की किल्लत हो रही है।