संवाददाता,जमशेदपुर,09 सिंतबंर
एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित आरवीएस एकेडमी में स्कूल कैम्पस में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दौरान कुछ छात्रो को चोट भी आयी है. इस संबंध में एमजीएम थाना में दोनो ओऱ से शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस अपने स्तर से मामले की जाँच कर रही है.
बताया जाता है कि इस स्कुल में मारपीट की घटना पहले भी हो चुकी है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि सोमवार को भी स्कुल परिसर में घुसकर कुछ बाहरी युवकों ने स्कुल की छात्र की जमकर पिटायी कर दी. सोमवार को आरवीएस एकेडमी का छात्र हर्षित टिफीन के वक्त अपने दोस्तों अभिजीत घोषाल, उत्सव, गुरुबख्श व अंकुश के साथ बातें कर रहा था. इस बीच 12वीं के छात्र यशदीप संधु, रोहित सिंह, ऋषभ, रमनजोत 15-20 बाहरी लड़कों के साथ स्कूल की दीवार फांद कर अंदर घुस गए
बारहवीं के स्टूडेंट्स के साथ आए बाहरी युवकों में से दो नन्हे व अनिल सुभाष कॉलोनी के रहने वाले हैं. इन दोनों ने स्कूल में पढऩे वाले 12वीं क्लास के अपने दोस्तों यशदीप संधु, रोहित सिंह, ऋषभ, रमनजोत के साथ हॉकी, रॉड व डंडे से सभी लड़कों की पिटायी शुरू कर दी. इन्होंने छात्रो का स्कूल ड्रेस भी फाड़ दिया. इसके बाद हर्षित के पास से किताब खरीदने के लिए रखे एक हजार रुपए की भी छिनतई कर ली. इतना सबकुछ होने के बावजूद स्कूल प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी.
वही इस मामले में स्कुल के प्रार्चाया वीणा तलवार ने कहा कि छुïट्टी के वक्त बच्चे बाहर निकल रहे थे. इस दौरान कुछ बाहरी युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बच्चे अंदर भागे तो युवकों ने टीचर्स के साथ भी मारपीट की. मामले की जांच करवायी जा रही है कि आखिर कौन बच्चे उन्हें यहां लेकर आ रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट घटना के संबंध में कुछ छात्रो ने बताया कि 12वीं के छात्र स्कूल के दूसरे छात्रों से पैसे खर्च करने को कहते हैं. ऐसा न करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है और बाहरी युवकों से उन्हें धमकी भी दिलवायी जाती है. इससे पहले भी इन छात्रो के साथ ऐसी घटना घट चुकी है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाई नही किया जाता है जिसका नतीजा ये निकला कि आज स्कूल परिसर में जमकर मारपीट हुई ।
एमजीएम थाना में हुआ शिकायत,शिकायत के दौरान दोनों पक्षो के बीच हुआ तू-तू-मैं-मैं
इस मामले को लेकर हर्षित के बयान पर आरोपी 12वीं के छात्र यशदीप संधु, रोहित सिंह, ऋषभ व रमनजोत के अलावा नन्हें व अनिल के खिलाफ एमजीएम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया हैं। कि. उसने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो आगे भी उनके साथ मारपीट की जा सकती है. इधर दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में लिखीत शिकायत दर्ज करायी गई है.
थाना परिसर में भी एमजीएम थाना में शिकायत करने पहुंचे दोनों पक्ष के लोगों के बीच आपस में ही विवाद हो गया. थाना में काफी देकर तक तू-तू-मैं-मैं व गाली-गलौज का दौर जलता रहा था. थाना प्रभारी दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे. जिस लड़के पर बाहरी युवकों को लाकर मारपीट करने के आरोप था, वह भी अपने पिता के साथ पहुंचा था. उसके पिता खुद को समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष बता रहे थे. उनके साथ आए लोगों ने अपना रुतबा दिखाने का प्रयास किया, लेकिन वहां पहुंचे मानगो गुरूद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे व अन्य ने भी अपने तेवर दिखाए तो मामला शांत होता दिखा.
Comments are closed.