निवेशको ने की बैठक कराएंगे मामला दर्ज़
संवाददाता,जमशेदपुर,08 सिंतबंर
राखा कॉपर स्थित सामुदायिक विकाश केंद्र मे नान बेंकिंग कंपनी अपरूपा भविश्व डेवलेपर एवं रियल स्टेट कंपनी सूर्य नारायण दुबे द्वारा धोखाघड़ी के मामले को लेकर निवेशको ने बैठक की ।
बैठक मे कहा गया की दुबे द्वारा जादूगोड़ा मे नन बेंकिंग कंपनी खोलकर निवेशको का पैसा हड़प लिया गया है और अब पैसा वापस मांगने पर देने से साफ इंकार कर रहे है , जादूगोड़ा मोड स्थित कार्यालय भी बंद हो चुका है , बैठक मे निर्णय लिया गया है की इनके खिलाफ जदुगोड़ा थाना मे मामला दर्ज़ करवा कर उचित कारवाई की मांग करेंगे , बैठक मे सूबाप बागति , अरुण गोप , संजय दुबे , बुद्धेश्वर कर्मकार , राजन सिंह , मधुसूदन गोप , गौरहरी महतो आदि मौजूद थे ।
यहाँ यह बताना जरूरी है की पिछले दो सालो के अंदर जादूगोड़ा वासियो का अरबों रुपैया नन बेंकिंग कंपनियों ने डुबोया है और अपना कार्यालय बंद कर जादूगोड़ा से फरार हो गए है ।
इन कंपनियो मे प्रमुख रूप से कोलकाता वायर लिमिटेड , आर्या मास , साकेत इनवेस्टमेंट , सी सोर , सांची एलेक्ट्रोनिक्स, राजकोष केपिटल मार्केटिंग लिमिटेड , राजकॉम, आदि प्रमुख रूप से है ।
Comments are closed.