JAMSHEDPUR -कदमा, मानगो की बाढ़ संभावित बस्तियों में कुणाल षाड़ंगी ने चलाया जागरूकता अभियान, भाजपा ओबीसी मोर्चा ने दी सेवा

102

JAMSHEDPUR

कोरोना महामारी के बीच प्रलयंकारी तूफ़ान ‘यास’ के कारण लगातार तेज़ बारिश से उफ़नाई नदियों से बाढ़ की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसपर चिंता ज़ाहिर करते हुए गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने ओबीसी मोर्चा के नेताओं संग बाढ़ संभावित बस्तियों का परिभ्रमण करते हुए लोगों के मध्य जागरूकता अभियान चलाया। भाजपा नेताओं ने अपनी गाड़ियों में ही प्रचार यंत्र लगाकर तत्संबंधी घोषणाएं भी किये। ‘जागरूकता ही बचाव’ का संदेश देते हुए कुणाल षाड़ंगी ने लोगों से माईक द्वारा प्रशासन द्वारा तैयार शेल्टर होम में शरण लेने का आग्रह किया और साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए भी जरूरी एहतियात बरतने का निवेदन किया। कहा कि प्रशासन को जरूरी सहयोग करने निमित्त भाजपा हर स्तर पर खड़ी है। कोरोना आपदा के साथ साथ यास तूफ़ान ने दोहरी चुनौती उतपन्न की है, किंतु मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। मानगो, कदमा मंडलों में स्वर्णरेखा नदी से सटी बस्तियों में भाजपाईयों ने जागरूकता अभियान संचालित किया। इस दौरान लोगों के मध्य ‘सेवा ही संगठन’ के तहत बाढ़ संभावित बस्तियों में दो समय का निःशुल्क भोजन का वितरण भी किया गया। उक्त सेवा भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के सौजन्य से संचालित की गई जिसमें प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सहित प्रेम कुमार, रंजीत पांडेय, रमेश बास्के, दीपल विश्वास, कमल कुमार, अमित मंडल सहित अन्य भाजपाई उपस्थित रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More