सुदेश कुमार,चांडिल,08 सितबंर
रविवार को मानव कल्याण समिति के वैनर तले चाण्डिल प्रखण्ड के चैलिवास व ईचागढ़ तमारी में जन सभा का आयोजन किया । जिसमें चाण्डिल प्रखण्ड के चैलिवास में मजदूर संघ के द्वारा आयोजित कार्याक्रम में मुख्यअतिथि के रूप् में आमंत्रित थे । तमारी में मानव कल्याण समिति तमारी के वैनर तले जन सभा का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 1000 पुरूष और महिला उपस्थित थे । महतं सीताराम बाबा ने सभा को संबोधित करते हुये कहा की अगामी 2014 के विधान सभा चुनाव में आपके द्वारा लाया गया हूॅं पूराने सभी वातों को भुल कर पहले गांव का सार्वंगीक विकास के संबंध में सोचना है । दो-चार सड़के, चार खभ्मे तार फैला देन से विकास नही होता है। मेरे द्वारा संस्थ के माध्यम से निस्वार्थ भाव से मानाव के कल्याण के लिए योजना बद्ध तरीके से किया है ताकी लोगों को इसका लाभ पहूॅच सके । इस सभा में लोगों को अपनी नई विचार का व्यक्त करते हुये कहा की ईचागढ़ विकाउ नही है । संगठित होना आवष्यक है। अपनी मताधिकार का प्रयोग कर ईचागढ़ के चैवमुंखी विकास की दिखा दे ।
Comments are closed.