JAMSHEDPUR
श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी में चैत्र नवरात्र ज्वारा महोत्सव की शुरुवात आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास जी ने 19 ज्योति कलश को स्थापित कर ज्योत प्रज्वल्लन किया,साथ मे समाजसेवी राजू गिरी भी उपस्थित थे,बैगा खलेश्वर साहू के देख रेख में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार करते हुए ज्योत प्रज्वलित किये गए साथ ही क्षेत्र एवं समाज कल्याण हेतु पूजा अर्चना की गई,मंदिर कमिटी के द्वारा उपस्थित अतिथियों को शाल एवं माँ का चुनरी भेंट कर स्वागत किया गया,राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने अपने संबोधन में कहां की माँ शीतला एवं माँ दुर्गा सब का कल्याण करे तथा इस वैश्विक महामारी कोरोना से देश और राज्य को मुक्ति दे,धर्म और संस्कृति ही अच्छे संस्कार प्रदान करती है इसलिए नई पीढ़ी को धर्म अध्यात्म एवम संस्कार का ज्ञान देना अति आवश्यक है,मंदिर कमिटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की लगातार 9 दिनों तक मंदिर प्रांगण में पूजा पाठ जश गीत के माध्यम से सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की जाएगी।
●19 ज्योत मंदिर में जो प्रज्वलित हो रहे है-
मंदिर समिति 2,द्रौपदी देवी,अनिल साहू,अंसुमन, प्रसाद राव,अजय कुमार साहू,दिनेश कुमार,दुर्गा प्रसाद साहू,जीवंतिका,राजेश साहू,मालती पांडेय,चंद्रिका प्रसाद साहू,आशा राम ठाकुर,राजू गिरी,बिहारी लाल,देवेंद्र कुमार कौशल,रमेश,गोविंद साहू।
आज मंदिर प्रांगण में दिनेश कुमार,ऐश राम साहू,शांताराम कौशल,परमानंद कौशल,मोतीलाल साहू,गंगाराम साहू,गिरधारी साहू,जितेन्द्र कुमार साहू,त्रिवेणी कुमार,प्रसाद राव,शत्रुघन निषाद,कामेश्वर साहू, मंजू साहू,फूलों देवी,द्रौपदी साहू,जमुना देवी,हेमा साहू,नरेश निषाद,दयालु निषाद,महावीर प्रसाद,शुकालू निषाद,श्रीनू राव,मंजू ठाकुर,नूतन साहू,कलावती देवी,पुष्पा निषाद,अजय कुमार साहू,मोहन कुमार,मनमोहन लाल,वीरेंद्र कुमार,त्रिवेणी कुमार,मदन साहू,इंद्रा साहू,नंदनी साहू, आदि काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.