
संवाददाता,जमशेदपुर.5 सितम्बर
भाजपा कार्यकर्त्ता एवं एल एंड टी के ठेका मजदुर निर्मल नगर सोनारी निवासी मधुसूदन तंतुबाई की काम के दौरान तबियत बिगड़ने एवं टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद मौत हो गयी। मौत की खबर सुन कर मृतक के घरवालों ने भाजपा नेता चुन्नू भूमिज को इस सम्बन्ध में जानकारी दी। चुन्नू भूमिज एवं अनेको कार्यकर्त्ता परिजनों के साथ टी एम एच पहुंचे तथा मामले की जानकारी पूर्व विधायक सरयू राय दी तथा उचित कदम उठाने का आग्रह किया जिससे परिवार को राहत मिले। प्रबंधन के द्वारा नियमो के अनुसार मुआवजा देने की बात की जा रही थी।

श्री राय ने टी एम एच जाकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और एल एंड टी प्रबंधन के पदाधिकारियों को इस सम्बन्ध में बात करने के लिए बुलाया। एल एंड टी प्रबंधन की ओर से श्री सी एस राव से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं अन्य नियमानुसार सुविधाये उपलबध करने को कहा। पहले एल एंड टी प्रबंधन के अधिकारीयों ने नियमानुसार ही व्यवस्था की बात की परन्तु श्री राय के आग्रह के बाद प्रबंधन ने उन्हें सहानुभूति के आधार पर मुआवजा देना स्वीकार कर लिया। एल एंड टी प्रबंधन ने मृतक के आश्रितों को 5.25 (पांच) लाख रुपये, एवं एक आश्रित को एल एंड टी में नौकरी देने की स्वकृति दी है।
Comments are closed.