
सचिन मिश्रा.24 मई

जमशेदपुर के बागबेडा –किताडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अविलम्ब टेंडर करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने आदित्यपुर स्थित पेयजल स्वछता विभाग में एक दिवसीय उपवास किया इन स्थानीय लोगो का नेत्रित्व जिला पार्षद लक्ष्मी देवी और पंचायत के प्रतिनिधियों ने किया साथ ही एक ज्ञापन पेयजल स्वछता विभाग के सचिव के नाम कार्यपालक अभियंता को भी सौपा गया गौरतलब की १३४ कङोह की लागत से बागबेडा –किताडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए टेंडर होना था जो की आचार सहिता के करान रुक गया था वही अब इस क्षेत्र में इनदिनों जल संकट गहरा गया है और लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है साथ इनलोगो का मानना है की यदि टेंडर जल्द नहीं हुआ तो आगे उग्र आन्दोलन किया जायेगा