JAMSHEDPUR –जो कर ना सका कोई काम चुनरिया कर जाएगी… जैसे भजनों पर झूम उठी महिलाएं

127

भक्तिमय माहौल में दादी के जयकारे से गूंजते रहा साकची तीन देवी का मंदिर
जमशेदपुर। साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्धारा आयोजित इस एक दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे तीनों देवियों की विशेष पूजा से हुई। मुख्य यजमान मंजू-राजकुमार चंदुका एवं रेखा-कमल अग्रवाल ने पूजा की और श्रीकृष्ण जन्मभूमि वृंदावन से पधारे पंडित आशीष उदानिया के मार्गदर्शन में 11 पुरोहितों की टीम ने तीनों देवियों की विशेष पूजा करायी।
दोपहर तीन बजे आमंत्रित गायिका मुम्बई से माधुरी मधुकर एंड टीम ने महामंगल पाठ का शुभारंभ गणेश वंदना से किया। मंगल पाठ के दौरान माधुरी ने गजानन आओ पधारो म्हारे आंगणे म्हारी दादी जी को लाग्यो है दरबार…, मंगलपाठ दादी जी का जो रोज करोगे तो मौज करोगे…, सच्चा दरबार है मैया का…, जो कर ना सका कोई काम चुनरिया कर जाएगी…, मां देख तेरा श्रृंगार दिल करे नाचन का… आदि भजनों की प्रस्तुति की गई। इससे पहले स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल ने गणपत बलकारी जी…, थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे…, ल्याया थारी चुनडी…, सर्व सुहागन मिल मंदिरिये मे आई… भजन प्रस्तुत किये।
भजन गायकों ने माहौल को पूरा भक्तिमय बना दिया था। भजनों पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। दादी जी के भजनों पर महिलाए झूमती रही। मारवाड़ी समाज की महिलाएं हाथ में मेहंदी रचाए, राजस्थानी परिधानों से सुसज्जित होकर चुनरी ओढ़े पहुॅची थी। इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीनों देवियों की विशेष पूजा, महामंगल पाठ, आलौकिक श्रृ्रंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग तथा महाप्रसाद रहा। सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्धारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद के साथ हुआ। बुधवार को दिन भर राणी सती दादी के जयकारे से गूंजता रहा साकची तीन देवियों का मदिर।
मंगलपाठ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंजू चंदुका, रेखा अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, उषा चैधरी, सावित्री अग्रवाल, पुष्पा संघी, संगीता चैधरी, आशा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शशि मावड़िया, सुमन अग्रवाल, सुशीला, संतोष कांवटिया, अनिता मावड़िया, किरण देबूका एवं ललिता आदि महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्य्ाक्ष कमल अग्रवाल, सचिव प्रमोद भालोटिया, समाजसेवी अशोक भालोटिया, राजकुमार चंदुका, आर के चैधरी, महावीर अग्रवाल, विजय मित्तल, जीवन नरेडी, अशोक चैधरी, नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सत्यनारायण जैन, नरेश मोदी, पीके अग्रवाल, अशोक मोदी, सुरेश काउंटिया, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, सुमित अग्रवाल, अंकित मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद जालुका, सुरेश खेमका, नरेश संघी, राजकुमार मवंड़िया, विष्णु धानुका, सतीश शर्मा, आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More