जमशेदपुर। सड़कों पर खुलेआम नशा करने वालों पर कार्रवाई करने एवं असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर रोक लगाने की मांग कांग्रेसियों ने की हैं, क्योंकि शहर के स्कूल और कॉलेज की छात्राएं इस समस्या से काफी परेशान है। इस संबंध में शनिवार को सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चिन्ना राव के नेतृत्व में गोलमुरी थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया। चिन्ना राव ने कहा की इसकी शुरुआत गोलमुरी थाना से की गयी है और यह संदेश हर प्रखंड और जिले में जानी चाहिए, इसके लिए सभी थाना में मांग पत्र सौंपा जायेगा। मौके पर जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वसी हैदर ने गोलमुरी थाना के पदाधिकारियों से कहा कि समाज में शांति बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अगर ठोस कदम नहीं उठाती है तो उनका मनोबल बढ़ जाता हैं और वह धीरे-धीरे अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को सही रास्ते पर लाना समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है। मौके पर असंगठित कामगार कांग्रेस के उपाध्यक्ष राऊफ खान, गोलमुरी प्रखंड अध्यक्ष अरुण बारिक, विमल कुमार, रमेश जाना, हरप्रीत सिंह जय, मंजू यादव, आकाश सिंह, विनोद कुमार, मुकेश सिंह, चंद्र प्रसाद, मोहम्मद आदिल अदनान, मोहम्मद आदिल गुलाब भाई, मोहम्मद ताज आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.