
रवि कुमार झा, जमशेदपुर,2सिंतबर
राज्य के पूर्व मंत्री सह हाल ही में जदयू छोडक़र भाजपा में शामिल होनेवाले तमाड़ के विधायक राजा पीटर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, जिसमें उन्होंने बंदूक उठाने की बात कही है. वे मंगलवार को शहरागमन के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि श्री सोरेन के बयान से राज्य की सत्ता संभालने की जिम्मा लेनेवाले सीएम की मजबूरी झलक रही है. अगर वे बेहतर ढंग से राज्य की देख-भाल करते तो आज इस तरह के बयान देने की जरुरत ही नहीं पड़ती. इससे राज्य की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
जदयू छोडऩे के संबंध में पूछे गये सवाल पर विधायक ने कहा कि अब यहां के लोग अस्थिर सरकार से उबकर राज्य में एक स्थिर सरकार बनाने के पक्ष में उठ खड़े हुए हैं और यह भाजपा द्वारा ही संभव है. वैसे भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से जो वायदे किये थे, उसे पूरा किया. इन्हीं बातों से प्रेरित होकर वे भाजपा में शामिल हो गये. इस मौके पर भाजयुमो के अमर सिंह, युगल किशोर मुखी, काजू सांडिल, शक्ति चौधरी, दिनेश प्रसाद आदि भी मौजूद थे.

कोई काम नहीं आएगा महागठबंधन
श्री पीटर ने कहा कि राज्य में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से मोदी का जादू चलेगा तथा भाजपा ने अबतक जो भी विकास के कार्य किये हैं, उसके आधार पर जनता भाजपा को वोट देगी. दूसरी ओर इसमें महागठबंधन कोई काम नहीं आएगा, क्योंकि इसके नेताओं के चरित्र को लोगों ने देख लिया है.
तारा मामले में सीबीआई पर पूरा भरोसा
उन्होंने कहा कि तारा शाहदेव मामले में सरकार के दो मंत्रियों के नाम आने पर फिलहाल सीबीआई जांच की अनुशंसा हुई है. सीबीआई ने अबतक राज्य के लगभग सभी मामलों का खुलासा किया है, इसलिये भरोसा है कि इस मामले में पूरी सच्चाई जनता के समक्ष
Comments are closed.