कोर्ट परिसर में अखिलेश सिंह पर हमला,हमलावार को समर्थको को जमकर पीटा,गंभीर हालात मे पुलिस ने किया अस्पताल में भर्ती

111
AD POST

 

रवि कुमार झा,जमशेदपुर,24 मई

सजायाफ्ता अपराधकर्मी अखिलेश सिंह पर कोर्ट मे पेशी के दौरान दो अपराधियो के द्वारा गोली चलाया गया हालाकि गोली फंस जाने के कारण अखिलेश सिंह को गोली नही लगी ,लेकिन अखिलेश सिंह के समर्थको के द्वारा उसे पकङ लिया गया और जमकर घुनाई की गई जबकि दुसरा अपराधकर्मी वहाँ से भागने में सफल रहा ।लेकिन नीचे उतरते ही वह भी अखिलेश सिह समर्थको ने उसे पकङ लिया ।और उसकी जमकर पिटाई की।उसे पिटकर अधमरा कर दिया।इस घटना के बाद जिले के सारे पुलिस पदाघिकारी घटनास्थल पहुँच कर जाँच में जुट गए है।

इस संबध मे अखिलेश सिह के वकील शिवेन्द्र रंजन और संतोष सिंह ने बताया कि अखिलेश सिंह अपने मां के ईलाज के कारण दो माह के पेरोल पर छुटे थे ।और आज पेरोल की अवधि समाप्त  हो गई थी।इस कारण अखिलेश सिंह सरेण्डर करने जमशेदपुर के न्यालय पहुँचे थे।जमशेदपुर न्यालय के द्वितीयी एडीजे के न्यायलय से अपना को पेश करने के बाद मनोरंजन कुमार के न्यायलय की ओर जा रहे थे कि अचानक एक महिला ने अखिलेश सिह के रोक लिया।और अखिलेश सिह से बाचचीत करनेलगी तभी सिढी की ओर से दो व्यक्ति समाने आकर अखिलेश सिह पर पिस्तौल तान दी ।और फायर कर दिया हालाकि गोली फँस जाने के कारण गोली नही निकल सका .गोली चलाने की बात सामने आई अखिलेश के समर्थको ने एक अपराधी को तुंरत पकङ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.वही दुसरा अपराधी वहाँ से भागने में सफल रहा लेकिन कोर्ट ले नीचे आते ही अखिलेश के समर्थको ने उस भी पकङ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।अखिलेश के समर्थको ने उसे इतना पीटा कि  वह अपराघी वहां पर अर्द्धमरा कर दिया .बाद मे उस अपराधी को ईलाज के लिए पुलिस ने अस्पताळ भेज दिया
पुलिस ने इस मामले मे एक महिला सहित तीन लोगो को हिरासत मे लिया।–इसके अलावे एक रिवाल्लनृ पुलिस ने जिसमो दो की स्थितू गभीर बनी हुई है।एसएसपी ने कहा कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलास कर देगे।

AD POST

अखिलेश को पता है किसने चलाया गोली-

लंबा केश वाला व्यक्ति ने जब अखिलेश पर गोली चलाई तो अखिलेख के समर्थको ने उसको पकङ लिया और अखिलेश के सामने ही उसे पीटना शुरु कर दिया .जबकि दुसरा अपराधी वहाँ से भागने में सफल रहा ।लंबे केश वाले व्यक्ति की जब पिटाई हो रही थी तब अखिलेश ने उसे रोका और उससे पुछा कि किसने उसे भेजवाया है तो उस लंबे बाल वाले व्यक्ति ने किसी का नाम बताया इस बात को सुनकर वह चुप हो गया उसी वक्त पुलिस आकर उसे हिरासत मे ले ली

कोर्ट परिसर मे लहराया रिवाल्वर

दुसरा अपराधी जब वहाए से फरार हुआ तो वह पिस्तोल लहराता हुआ कोर्ट परिसर से  पहता तल्ला से नीचे उतरा और भागे जा रहा था कोर्ट मे गोली चलने की बात सुनकर कोर्ट तैनात जवान भी मोर्चा संभालने लगे थे वह अपराघी  पिस्तौल लहराती भाग रहा था अचानक किसी ने कोर्ट मे रखे इटा को उठाकर उसपर फेका जो उसके गाल में लगा ईटा गाल मे लगतेही वह अपराघी वही गिर पङा .और उसके गिरते अखिलेश सिंह के समर्थक उस पर टुट पङे । जब तक पुलिस वहाँ आती तक तो अपराधी मरणासन्न हो गया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More